भगवान बुद्ध के सुविचार | Thoughts of God Buddha


बुद्ध के 10 संदेश जो बदल देंगे आपके जीवन का नजरिया

Buddha's 10 Messages That Will Change Your Life's View

lord gautam buddha,gautam buddha vichar
Lord Gautam Buddha (भगवान गौतम बुद्ध)
जीवन परिचय :
नाम : भगवान गौतम बुद्ध, सिद्धार्थ, तथागत
जन्म : 563 ई. पूर्व
जन्म स्थान लुम्बिनी (वर्तमान नेपाल में )
अवसान 483 ई. पूर्व (80 वर्ष की आयु में) (कुशीनगरउत्तर प्रदेशभारत)
प्रसिद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक
पूर्ववर्तीकस्सपा बुद्ध

उत्तराधिकारीमैत्रेय बुद्ध

1. परमात्मा ने हर इंसान को एक जैसा बनाया है। अंतर सिर्फ हमारे मस्तिष्क के अंदर है।

God has made every human the same. The difference is just inside our brain.

2. अच्छी चीजों के बारे में सोचें:- हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं। इसलिए सकरात्मक बातें सोचें और खुश रहें।

Think about the good things: - We become what we think. So think positive things and be happy.


3. अपना रास्ता स्वंय बनाएं:- हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मृत्यु को प्राप्त होते हैं। इसलिए हमारे अलावा कोई और हमारी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता।

Make Your Way Yourself: - We are born alone and die alone. Therefore, no one other than us can decide our fate.


4. गुजरा वक्त वापस नहीं आता:- हम अक्सर ऐसा सोचते हैं कि अगर आज कोई काम अधूरा रह गया तो वो कल पूरा हो जाएगा। हालांकि जो वक्त अभी गुजर गया वो वापस नहीं आएगा।

The time does not come back: - We often think that if some work remains incomplete today, then it will be completed tomorrow. However, the time that has just passed will not come back.

5. हर दिन की अहमियत समझें:- इंसान हर दिन एक नया जन्म लेता है। हर दिन एक नए मकसद को पूरा करने के लिए है इसलिए एक-एक दिन की अहमियत समझें।

Understand the importance of every day: - Every day a new person is born. Every day to meet a new purpose, so understand the significance of one day.

6. हर अनुभव कुछ न कुछ सिखाता है:- हर अनुभव महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।

Every experience teaches something or something: - Every experience is important because we learn from our own mistakes.

7. खुशी हमारे दिमाग में है:- खुशीपैसों से खरीदी गई चीजों में नहीं बल्कि खुशी इस बात में है कि हम कैसा महसूस करते हैंकैसा व्यवहार करते हैं और दूसरे के व्यवहार का कैसा जवाब देते हैं। इसलिए असली खुशी हमारे मस्तिष्क में है।

Happiness is in our mind: happiness is not in things bought by money, happiness is in how we feel, how we behave, and how we respond to the behavior of others. That is why real happiness lies in our brain.

8. खुद पर विजय प्राप्त करें:- दूसरो के सामने कुछ भी साबित करने से पहले यह जरूरी है कि हम खुद को साबित करें। हर इंसान की प्रतिस्पर्धा पहले खुद से होती है। इसलिए दूसरों पर जीत हासिल करने से पहले यह जरुरी है कि हम खुद पर जीत हासिल करें।

Conquer yourself: Before proving anything before others, it is necessary that we prove ourselves. Every person's competition is first of itself. Therefore, before winning on others it is necessary that we win ourselves.

9. हर इंसान को यह अधिकार है कि वह अपनी दुनिया की खोज स्वंय करे।

Every person has the right to discover their own world.

10. स्वास्थ्य ही धन है:- अगर आप सेहतमंत हैं तो आप खुश हैं। अगर शरीर और दिमाग की क्रियाएं सही तरह से काम कर रही थीं तो सबकुछ अपने आप सही हो जाता है। इसलिए अपनी सेहत पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है।


Health is wealth: - If you are the best, then you are happy. If the actions of the body and the mind were working properly, then everything is automatically corrected. Therefore it is most important to pay attention to your health.


भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल वचन

Quote 1 : Peace comes from within. Do not seek it without.
In Hindi शांति मन के अन्दर से आता हैइसके बिना इसकी तलाश मत करो.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 2 : A jug fills drop by drop.
In Hindi बूंद बूंद से घड़ा भरता है.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 3 : He who loves 50 people has 50 woes; he who loves no one has no woes.
In Hindi वे जो 50 लोगों से प्रेम करते हैं उन्हें 50 चिंताएं हैंऔर कोई किसी से प्रेम नहीं करता उसे कोई चिंता नहीं होती.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध


Quote 4 : To live a pure unselfish life, one must count nothing as one's own in the midst of abundance.
In Hindi : एक शुद्ध निःस्वार्थ जीवन जीने के लिएएक व्यक्ति को प्रचुरता में भी कुछ भी अपना नहीं है ऐसा भरोसा करना चाहिए.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 5 : Even death is not to be feared by one who has lived wisely.
In Hindi यहां तक कि बुद्धिमानी से जीनेवाले को मौत से भी डर नहीं लगता है.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 6 : Those who are free of resentful thoughts surely find peace.
In Hindi निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं वही शांति पाते हैं.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 7 : There has to be evil so that good can prove its purity above it.
In Hindi : बुराई अवश्य रहना चाहिए जभी जो अच्छाई इसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सकती है.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 9 : What we think, we become.
In Hindi जैसा हम सोचते हैंवैसा ही बन जाते हैं.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध

Quote 10 : Work out your own salvation. Do not depend on others.
In Hindi : अपनी मुक्ति के लिए काम करो.  दूसरों पर निर्भर मत रहो.
Lord Gautam Buddha भगवान गौतम बुद्ध



अपील:- प्रिय दोस्तों  यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों  आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें  अगर अच्छी लगी तो Like और Share जरुर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप हमें फॉलो करें धन्यवाद 
  

Appeal: - Dear friends, if you have enjoyed this post or you want to make Hindi language popular on the internet, then it will have the buttons below. Write down this comment on how you wrote this information. If you like it, like and share, please. Please follow us to join us to read other similar posts Thank you.








SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment