सामान्य जागरूकता | General awareness in Hindi - (PART-1)

भाग I  सामान्य जागरूकता


general awareness, general awareness in hindi
General awareness in Hindi 


76. निम्न में से किस शहर को दक्षिण भारत का ‘मैंचेस्टर’ नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) कोच्चि
(b) विशाखापत्तनम
(c)  कोयम्बटूर
(d) बंगलुरु

77. रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन था ?
(a) पीवी सिन्धु
(b) ज्वाला गट्टा
(c) योगेश्वर दत्त
(d) अभिनव बिंद्रा

78. निम्न में से कौन एक पारी में 1000 रन बनाने वाला पहला क्रिकेटर हैं ?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) विनोद काम्बली
(c) प्रणव धनावडें
(d) विराट कोहली

79. निम्न में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा सिचाई सयंत्र हैं ?
(a) बकिघम नहर
(b) इंदिरागांधी नहर
(c) ऊपरी गंग नहर
(d) ताजेवाला नहर

80. निम्न में से किस प्रकार की मृदा केरल में अधिक पाई जाती हैं   
(a) जलोढ़ मृदा
(b) लैटराइट मृदा
(c) बलुआ मृदा
(d) चिकनी बलुई मृदा

81. निम्न में से कौन – सी प्रिक्रिया  नाईट्रीकरण कहलाती हैं ?
(a)  नाईट्रीक अम्ल बनाने के लिए नाईट्रोजन मोनोऑक्साइड की ओक्सीजन के साथ अभिक्रिया
(b) नाईट्रीक अम्ल बनाने के लिए नाईट्रोजन मोनोऑक्साइड की जल से अभिक्रिया
(c) अमोनिया का नाईट्रेटस में रूपांतरण
(d) नाइट्राइट  का नाईट्रीक ऑक्साइड में रूपांतरण

82. निम्न में से किस देश में ‘एस्बेस्टोस’ अधिकतम मात्रा में पाई जाती हैं ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) अफ्रीका
(d) रूस

83. निम्न में से किस देश में हुए तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद आपातकाल की घोषणा की गई हैं ?
(a) तुर्की
(b) सीरिया
(c) सूडान
(d) ईरान

84. बेटन कप का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से हैं ?
(a) फुटबाल
(b) होकी
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट

85. सूर्य मंदिर निम्न में से किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

86. जीवाणु को .......... द्वारा मापा जाता हैं
(a) हीमेंसाईटोमीटर
(b) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर
(c) कैलोमीटर
(d)ओक्सेसैनोमीटर


87. घुमावदार कटाव, जिससे नदी घाटी फ़ैल जाती हैं, को क्या कहते हैं ?
(a) पार्श्व क्षरण
(b) धोलम्ब क्षरण
(c) सतह क्षरण
(d) माध्य क्षरण

88. सविंधान:-
(a) राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन पर मूक रहता हैं
(b) एक व्यक्ति के राष्ट्रपति पद पर पुनर्निर्वाचन की आज्ञा देता हैं
(c) एक व्यक्ति को केवल दो कार्यकालों के लिए  राष्ट्रपति रहने को सिमित करता हैं
(d) में एक व्यक्ति को केवल एक कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति रहने की आज्ञा देने के लिए संशोधन किया गया हैं

89. चिकनी  मांसपेशियाँ .......... में पाई जाने की संभावना होती हैं I
(a) टाँगों की मांसपेशियों
(b) बाजुओ की मांसपेशियों
(c) अमाशय
(d) ह्रदय

90. सिनगाग (synagogue) किस धर्म का  प्रर्थना स्थल हैं ?
(a) पारसी
(b) ताओ
(c) यहूदी
(d) शिन्तो

91. सबसे अधिक ऊचाई पर स्तिथ हवाई अड्डा........... में हैं
(a) तिब्बत
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) चीन

92. जीव विज्ञान की किस शाखा का सम्बन्ध विलुप्त जीवो के अध्ययन से हैं ?
(a) पैलिनोलोजी
(b) फाइलोजैनी
(c) पैंलियोबाटनी
(d) पैंलियाटोलाजी

93. नियत दृष्टी से कम- से कम दूरी हैं ?
(a) 35 सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 45 सेमी
(d) 15 सेमी

94. माँग कब एक अनुदान बन जाती हैं ?
(a) जब एक माँग प्रस्तावित की जाती हैं
(b) माँग पर चर्चा समाप्त हो जाने के बाद
(c) माँग स्वीकार हो जाने के बाद
(d) जब बजट सत्र बंद हो जाता हैं
  
95. ऑस्ट्रेलिया में ग्रीष्मकालीन वर्षा मोटे तौर पर.............. की ओर घटती हैं
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर

96. नीली क्रांति का सम्बन्ध ............. से हैं
(a) मछली उत्पादन
(b) खाधान्न उत्पादन
(c) तिलहन उत्पादन
(d) दुग्ध उत्पादन

97. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य असम में फसल की कटाई के बाद किया जाता हैं ?
(a) अंकिया नट
(b) बिहू
(c) राउत नाचा
(d) नागगेन

98. प्रकाशीय- श्वसन सब्सट्रेट हैं
(a) फ्रक्टोस
(b) पाईरूविक अम्ल
(c) ग्लाइकोलेट
(d) ग्लूकोस

99. यूनिक्स (UNIX) ऑपरेटिंग सिस्टम............ के लिए उपयुक्त हैं
(a) मल्टी यूजर
(b) रियल- टाइमप्रोसेसिंग
(c) डिस्ट्रीब्यूट प्रोसेसिंग
(d) सिंगल यूजर

100. सिंक होल निम्न में से किसकी एक घटना हैं ?
(a) समतल भूमि
(b) मरुस्थल
(c) टुण्ड्रा प्रदेश
(d) कार्स्ट
    


अपील:- प्रिय दोस्तों  यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों द्वारा Like और Share जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग EXAM पोस्ट को पढ़ सकें हो सकता आपके किसी मित्र या किसी रिश्तेदार को इसकी जरुरत हो और यदि किसी को इस EXAM से मदद मिलती है तो आप को धन्यवाद जरुर देगा


Appeal: - Dear friends, if you have enjoyed this post or you want to make Hindi language popular on the internet, please do it Like and Share by using the buttons below so that more and more people can read EXAM posts, A relative needs this and if someone gets help from this test then thank you for that.





SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment