गिद्ध यह पहली तस्वीर याद है आपको 25 साल पुरानी | The Vulture and the little girl



इस 25 साल पुरानी तस्वीर के रहस्य को जिसने भी जाना वो अपने आंसुओं को नहीं रोंक सका, आप भी जानें


गिद्ध...

यह पहली तस्वीर याद है आपको ?

इसे नाम दिया गया था "The Vulture and the little girl "...

The Vulture and the little girl, the vulture and the little girl in hindi
The vulture and the little girl


इस तस्वीर में एक गिद्ध भूख से मर रही एक छोटी लड़की के मरने का इंतज़ार कर रहा है। इसे एक साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान के अकाल के समय खींचा था और इसके लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन कार्टर इस सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए, क्योंकि कुछ महीनों बाद 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अवसाद से आत्महत्या कर ली थी।

ऐसा क्या हुआ था ???

दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी। उनका अवसाद तब शुरू हुआ जब एक 'फोन इंटरव्यू' के दौरान किसी ने पूछा कि उस लड़की का क्या हुआ???

कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए रुके नहीं क्योंकि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी। इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि "मैं आपको बताना चाहता हूँ, कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे, जिसमें से एक के हाथ में कैमरा था !!!"

इस कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली।

किसी भी स्थिति में कुछ हासिल करने से पहले मानवता आनी ही चाहिए । कार्टर आज जीवित होते अगर वे उस बच्ची को उठा कर यूनाईटेड नेशन्स के फीडिंग सेंटर तक पहुँचा देते जहाँ पहुँचने की वह कोशिश कर रही थी ।

आज इस घटना के 26 सालों बाद, ये कैमरे वाले गिद्ध मुजफ्फरपुर के अस्पतालों मे मंडरा रहे हैं। तस्वीरें खींच रहे है, अपने गंदे जूतों और कैमरों के साथ शोर मचाते हुए, अस्पताल के आईसीयू मे घुसे जा रहे हैं। डाॅक्टरों पर रौब जमा रहे हैं। जान बचाने की जद्दोजहद में लगे डाॅक्टरों को हड़का रहे हैं।

इन गिद्धों को मरते बच्चों से कोई सरोकार नही है। इन्हें केवल ख़बर में मसाला डालकर उसे चटपटा बनाना है और टीआरपी बढ़ानी है। ये बच्चों के शवों को नोच कर खा जाने को आमादा गिद्ध हैं।

केविन कार्टर में शर्म हया बची हुई थी, जिससे उसने आत्महत्या कर ली थी। मगर इन गिद्धों ने तो ईमान के साथ साथ आत्मा भी बेच खाई है।

अपील:- प्रिय दोस्तों  यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों  आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें  अगर अच्छी लगी तो Like और Share जरुर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप हमें फॉलो करें धन्यवाद   


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment