सामान्य जागरूकता | General awareness in Hindi - (PART-2)


* भाग-2 सामान्य जागरूकता

general awareness, general awareness in hindi
General awareness in Hindi 

26. चोलों के समय लिया जाने वालावेट्टीकिस प्रकार का कर था?
(a) नकद कर
(b) जबरन श्रम
(C) भूमिकर
(d) युद्ध में लूट का भाग

27. निम्नलिखित में से कौन-सी महिला कहीं की शासिका नहीं थी?
(a) रानी दिद्दा
(b) रजिया
(C) रुद्म्मा देवी
(d) लोकमहादेवी

28. 6 अप्रैल, 1930 को महात्मा गाँधी ने क्या किया?
(a) असहयोग आन्दोलन की शुरुआत
(b) हरिजनोत्थान का कार्य ।
(c) नमक कर सम्बन्धी कानून को तोड़ा
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रारम्भ

29. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-परम्परागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) सौर ऊर्जा 
(b) भू-तापीय ऊर्जा
(c) बायोमॉस 
(d) पेट्रोलियम ऊर्जा

30. आकार के अनुसार सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन-सा क्रम
(a) तीसरा  
(b) पाँचवाँ
(c) चौथा
(d) दूसरा

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यातायात संकुलित नगरों में भूरी वायु बनने से सम्बद्ध है?
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनॉक्साइड

32. प्रत्येक स्थान पर ज्वार 12 घण्टे के बाद उत्पन्न होना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं होता, इसका क्या कारण है?
(a) पृथ्वी की गति
(b) चन्द्रमा की गति
(c) सूर्य की गति
(d) चन्द्रमा एवं पृथ्वी की गतियाँ


33. ग्रेनाइट चट्टान का कायान्तरित रूप होता है
(a) एम्फीबोलाइट
(b) नाइस
(c) सर्पेण्टाइन
(d) क्वार्टजाइट

34. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्त्तव्य निर्धारित किए।
(a) V
(b) IV
(c) IVA
(d) IVB

35. निम्नलिखित में से किस सदन के एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे
(a) विधानसभा
(b) लोकसभा c) राज्यसभा
(d) इनमें से कोई नहीं

36. संविधान का भाग 2 किससे सम्बन्धित है?
(a) नागरिकता से
(b) मौलिक अधिकारों से
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्वों से
(d) मौलिक कर्तव्य से

37. निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियन्त्रण में सहायक नहीं है?
(a) मुक्त बाजार नीति
(b) मुद्रा आरक्षित अनुपात
(c) बैंक दर नीति
(d) मार्जिन आवश्यकता में परिवर्तन

38. उत्पादन के चार कारक कौन-से हैं?
(a) भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन
(b) भूमि, बिजली, पानी, श्रम ।
(c) श्रम, पूँजी, भूमि, वर्षा
(d) श्रम, जलवायु, भूमि, औजार

39. निम्नलिखित में से किस तापक्रम पर सभी गैसों की आण्विक गतियाँ
(a) शून्य डिग्री सेल्सियस पर
(b) शून्य डिग्री फारेनहाइट पर
(c) शून्य डिग्री रियुमर पर
(d) परम शून्य ताप पर

40. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु इन्सुलिन में मौजूद होती है?
 (a) ताँबा
(b) लोहा
(c) मैग्नीशियम
(d) जस्ता
41. ऐस्बेस्टॉस द्वारा कौन-सा रोग फैलता है?
(a) वातस्फीति
(b) पेचिश
(C) अतिसार
(d) लकवा

42. सामान्य उर्वरकों में जिन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती
(a) सल्फर, फॉस्फोरस व सोडियम है?
(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम व फॉस्फोरस
(C) फॉस्फोरस, सोडियम व नाइट्रोजन
(d) कैल्शियम, फॉस्फोरस व पोटैशियम

43. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति द्वारा एकान्तर धारा की वोल्टता को कम या अधिक कर सकते हैं?
(a) ट्रांसफॉर्मर 
(b) ट्रांजिस्टर
(C) रेक्टिफायर
(d) प्रेरित कुण्डली

44. एक मनुष्य स्पष्ट रूप से क्षैतिज तथा सीधी रेखाओं को एकसाथ नहीं देख सकता, वह किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
(a) निकट दृष्टि
(b) दीर्घ दृष्टि
(C) तिर्यक (भंगा)
(d) अबिन्दुकता

45. प्रिज्म द्वारा प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है।
(a) परावर्तन
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) परिक्षेपण गए हैं?

46. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है अपने
(a) आयतन के बराबर
(b) पृष्ठ भाग के बराबर ।
(C) भार के बराबर
(d) घनत्व के बराबर वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं?

47. गोलकृमि एक मानव परजीवी है, जो
(a) क्षुद्रान्त्र में पाया जाता है
(b) यकृत में पाया जाता है।
(C) जठर में पाया जाता है
(d) वृहदांत्र में पाया जाता है।

48. निम्नलिखित में मौलिक रूप से Rh कारक है।
(a) एक प्रकार की अरक्तता
(b) एक हॉर्मोन प्रतिक्रिया
(c) एक विटामिन की कमी
(d) एक प्रतिजन-प्रतिरक्षी प्रक्रिया

49. कम्प्यूटर में मौलिक प्रयोज्यता के लिए एण्ड गेट (AND Gate) का प्रयोग किसलिए करते हैं?
(a) जोड़ने
(b) भाग देने
(C) गुणा करने
(d) घटाने

50. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव नहीं रहा?
(a) डैग हैमर शोल्ड
(b) कॉफी अन्नान
(C) बान की मून 
(d) आर के पचौरी



अपील:- प्रिय दोस्तों  यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों द्वारा Like और Share जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग EXAM पोस्ट को पढ़ सकें हो सकता आपके किसी मित्र या किसी रिश्तेदार को इसकी जरुरत हो और यदि किसी को इस EXAM से मदद मिलती है तो आप को धन्यवाद जरुर देगा


Appeal: - Dear friends, if you have enjoyed this post or you want to make Hindi language popular on the internet, please do it Like and Share by using the buttons below so that more and more people can read EXAM posts, A relative needs this and if someone gets help from this test then thank you for that.



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment