✍
दूध पीते हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें
.दूध पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह तो आप सभी जानते हैं। दूध में आयोडीन, कैल्शियम, पौटेशियम, विटामिन डी और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की आवश्यकताओं को पूरा करता है। लेकिन कुछ लोग दूध पीते समय कुछ ऐसे आहार का सेवन करते हैं जो कि उन्हें नहीं करना चाहिेए। ऐसा करने से शरीर को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। यदि आप दूध पीते समय कुछ आहारों से दूर रहेंगे तो आप बुरे प्रभावों से बच सकते हैं।
Benefits of milk doodh in hindi |
दूध के नुकसान – Side Effects of Milk in Hindi
भले ही दूध काफी
फायदेमंद होता है, लेकिन कभी-कभी दूध के नुकसान भी देखने को मिल
सकते हैं। नीचे हम आपको दूध के इन्हीं नुकसानों के बारे में बता रहे हैं :
1. खाली पेट दूध ना पिए - कभी भी दूध खाली पेट ना
पिए क्योंकि खाली पेट दूध का सेवन करने से आपको बाद में कब्ज जैसी समस्या हो सकती
है।
2. नमक वाली चीजें - दूध के साथ कोई नमक वाली वस्तु न खाएं। कोशिश करें कि दूध पीने से एक घंटा पहले और एक घंटा बाद में कुछ ना खाएं क्योंकि ऐसा करने से पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है।
3. खटृी चीजें - दूध पीने से पहले और बाद में कभी भी खटृी चीजों का सेवन ना करें। जैसे कि संतरा, नींबू और दही।
4. मछली - मछली खाने के बाद कभी भी दूध का सेवन ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको स्किन प्रॉब्लम्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यह पोस्ट आपके लिये DKH News पेज के सौजन्य से पोस्ट की गयी है, भविष्य में स्वास्थय सम्बन्धी अपडेट लगातार पाने के लिये अभी लाईक करें पेज ओम स्वामी आयुर्वेद ।
2. नमक वाली चीजें - दूध के साथ कोई नमक वाली वस्तु न खाएं। कोशिश करें कि दूध पीने से एक घंटा पहले और एक घंटा बाद में कुछ ना खाएं क्योंकि ऐसा करने से पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है।
3. खटृी चीजें - दूध पीने से पहले और बाद में कभी भी खटृी चीजों का सेवन ना करें। जैसे कि संतरा, नींबू और दही।
4. मछली - मछली खाने के बाद कभी भी दूध का सेवन ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको स्किन प्रॉब्लम्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
5. जैसा कि हमने बताया दूध में लैक्टोज होता है, जो कभी-कभी पाचन को खराब कर सकता है। इस कारण दूध
पीने से किसी-किसी को दस्त,
ब्लोटिंग या गैसकी समस्या हो सकती है।
6. कुछ लोगों को दूध से एलर्जी भी हो जाती है। इसका
कारण भी लैक्टोज होता है। ऐसे में यह इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।
एक ओर जहां कुछ लोग
मानते हैं कि दूध गैस से राहत दिलाता है, तो वहीं कुछ लोगों
की राय इससे विपरीत है। उनके मुताबिक दूध में मिनरल और पैप्टाइड्स की मौजूदगी के
कारण गैस्ट्रिक की समस्या बढ़ सकती है।
.यह पोस्ट आपके लिये DKH News पेज के सौजन्य से पोस्ट की गयी है, भविष्य में स्वास्थय सम्बन्धी अपडेट लगातार पाने के लिये अभी लाईक करें पेज ओम स्वामी आयुर्वेद ।
अपील:- प्रिय दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो या आप हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर पोपुलर बनाना चाहते हो तो इसे नीचे दिए बटनों द्वारा Like और Share जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सकें हो सकता आपके किसी मित्र या किसी रिश्तेदार को इसकी जरुरत हो और यदि किसी को इस उपचार से मदद मिलती है तो आप को धन्यवाद जरुर देगा।
Appeal: - Dear friends, if you have enjoyed this post or you want to make
Hindi language popular on the internet then please do it Like and share with the buttons below so that more
and more people can read this post. A relative needs this and if someone gets
help from this treatment then thank you for that.
0 comments:
Post a Comment